Lockdown में Marriage एनिवर्सरी Wishes

शादी जो दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है और इस रिश्ते को पति पत्नी मिलकर बखूबी निभाते हैं। हर साल हमारे चारो ओर हमें कई शादियां देखने को मिलती हैं और बहुत सी शादियों में हम शामिल भी होते हैं। लेकिन हम सभी जानते हैं कि आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है और कई देशों में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते कहीं बड़े-बड़े फंक्शन और क्रिकेट लीग रद्द कर दी गई हैं। बहुत सारे शादीशुदा जोड़े अपनी एनिवर्सरी को बड़े धूमधाम से मनाते हैं। जिसमें वह रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को इनवाइट करके अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हैं। लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है। तो लॉकडाउन में आपकी एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए हम आपके लिए wishes, quotes, messages और shayari का ऐसा कलेक्शन लाए हैं। जिसे आप अपने प्रिय को भेजकर एनिवर्सरी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दे सकते हैं।

आवश्यक सूचना(NOTE):-आज पूरी दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है। जिसमें हमारे डॉक्टर और पुलिसकर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं। तो हमें भी इस लड़ाई में आगे आना होगा। जिसके लिए हमें सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना होगा । तथ्यों को जानकर और उचित सावधानी बरतते हुए अपने आसपास के लोगों दूरियां बनाए रखें। World Health Organization (WHO) द्वारा प्रदान की गई सलाह का पालन करें।आवश्यक से आवश्यक काम पड़ने पर ही घरों से बाहर निकले अन्यथा घर से बाहर ना निकले धन्यवाद ।

Lockdown में marriage anniversary wishes for Bhaiya and Bhabhi

बन्धन है ये दो प्यारे दिलों का
है गहरा ये रिश्ता शादी का
ढैरो शुभकामनाएँ है आपको सालगिरह की
बना रहे साथ आप दोनो का सदा यूँ हीं!!

कुछ ऐसी बनाई रब ने
जोड़ी आपकी दोनो की
रहे साथ आपका हमेशा
हर दिल दुआ दे रहा बधाईयो की

Lockdown में marriage anniversary wishes for Husband and Wife

मेरे हाथ में तुम्हारा हाथ चाहिए
जीवन के सफ़र में हर पल
तुम्हारा साथ चाहिए
दो पल की है ये जिंदगी
एक पल नहीं जिंदगी भर तुम्हारा साथ चाहिए

शीशे जैसा दिल ना हो तुम्हारा,
जो टूट कर बिखर जाए।
खुशियों से भरा जीवन हो तुम्हारा,
जो जिंदगी सफल हो जाए।
विश्वास के साथ इस रिश्ते को निभाए
आपकी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

जिंदगी दो नहीं जिंदगी एक है हमारी
सात जन्मों के बंधन में सात कसमें है हमारी
भगवान से है मेरी एक ही फरमाइश
हर जन्म तू मिले यही मेरी ख्वाहिश

मै दिल हूँ और तुम धड़कन हो मेरी
मै जिस्म हूँ और तुम रूह हो मेरी
मै चाहत हूँ और तुम इबादत हो मेरी
मै नशा हूँ और तुम आदत हो मेरी

ऐ ज़िन्दगी बस ख्वायिश है इतनी सी
कि तुम्हारा साथ हो और खत्म ना हो कभी ज़िन्दगी
शादी की सालगिरह की बहुत बहुत शुभकामनाएं

lockdown में marriage anniversary wishes for Parents (Mom, Dad OR Mummy Papa)

अग्नि को साक्षी मानकर
थामा है आपने एक दूसरे का हाथ
हमेशा रहना ऐसे प्यार प्रेम से
और निभाना एक दूसरे का साथ
आपको शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

बंधन ये प्यार का ना हो कभी कमजोर ,
डोर ये विश्वास की ना हो कभी कमजोर ,
रहे आपकी ये जोड़ी सालों साल सलामत
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ

थामें एक-दूजे का हाथ,
चलना है तुम्हें जीवन भर साथ,
पार कर हर मुश्किलों को,
बना रहे आपका यह प्यार,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ

Lockdown में marriage anniversary wishes in English

I need your hand
Every moment in the journey of life
Want your company
This life is for two moments
Not a moment needs you for a lifetime

Your heart is not like a glass,
That breaks apart.
May your life be full of happiness,
That life be successful.
Follow this relationship with confidence
Happy wedding anniversary

Life is not my life is ours
We have seven vows in the bond of seven births
I have only one request from god
Every birth you get, this is my wish

I’m heart and you’re my heart
I’m body and you are my soul
I love and you are my prayer
I’m addict and you’re my habit

This life is just a wish
That you should be together and never end life
Happy wedding anniversary

KEEP VISITING OUR WEBSITE HINDU PARV

Leave a comment